जब लड़की तुम जैसी हो
तो तेरे ग़म में रहना अच्छा लगता है
जमाना ये झूठा लगता है
तुम्हारा याद आना सच्चा लगता है
❤️
जुदाई की शर्त रखकर मिली थी तुम मुझसे देखो,
तुमसे जुदा होकर भी मै जी रहा हूं,
आंख से आँसू भी नही निकलते है मेरे,
बड़े तौर से मै इन्हें बून्द बून्द पी रहा हूँ,
❤️
हस रहा हूँ बोल रहा हूँ,
मज़ाक भी करता,
और दूसरों से लड़ रहा हूँ,
क्या मैं तुम्हारे जाने से बदला,
ना........
मै तो सारी हरकते पहले वाली ही कर रहा हूँ,
❤️
बस,
तलास रहती है एक चेहरे की,
जो तुम्हारे जैसा हो,
एक आवाज की जो आवाज दे तो लगे,
की तुमने आवाज दी,
और एक वही टूटे ख्वाब की,
जो तुमने दिखाए थे,
की हम इस जन्म में तो नही,
मगर अगले जन्म में ज़रूर मिलेंगे,
यही शक्ल यही सूरत,
इन्ही परेशानियों
इन्ही हालातो के साथ,
बस तुम्हारे मांग में सिंदूर मेरे नाम की हो....
❤️
तुम्हारा जाना तय था,
इसलिए हमलोग ज़्यादा पास आये भी नही,
कोई वादा भी नही किया,
जानते थे कि निभाएंगे ही नही,
❤️
फिर भी,
वो आखिरी मुलाकात वैसी हो नही पाई,
जिसकी मिन्नत बार बार तुमसे करता था,
और इस बार ये गलती मुझसे हुई,
जिसे न करने की सिफारिश तुमसे करता था,
❤️
कोई चारा नही बचा था मेरे पास,
बहुत बेचारा सा हो गया था मै,
न जाने कितने काले तुफानो के बादल मुझपे मंडरा रहे होंगे,
जब मुझे तुमसे कहना पड़ा की,
"तुमसे प्यार करना मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी"
❤️
काश तुम मान जाती छोटी सी बात मेरी,
हम फक्र से कहते,
हमने जिससे मोहोब्बत की वो ऐसी थी,
❤️
और मेरा दिल अब भी कहता है कि तुम अब भी वही हो, वैसे ही हो, जैसे मुझे मिली थी,
बदलना वक़्त की फितरत है,
और तुमने कहा था.....
❤️
हम वक़्त नही "हमदम"❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें