लिख के मेरा नाम हथेली पे मिटाया ना करो,
यू सरेआम जख्म अपने दिखाया ना करो....!!
ये हर एक बात का अफसाना बना लेते,
दर्द-ए-दिल की तुम झंकार सुनाया ना करो....!!
यह जरुरी नहीं हर शक्स तुम्हें हमदर्द मिले,
राज की बात है दुनिया को बताया ना करो....!!
पंखराज...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें