आज आपको एक खुशखबरी देना है दोस्तों ,
घर आँगन में आयी है, खुशियो की फुहार नए,
नन्हे नन्हे पावो से आया है मेहमान नए,
रिश्ता उसका मेरा है जो, मामा भांजा कहते है सब,
हम उसको क्या बोलेंगे अब, सोचा अब तक नाम नए,
"भांजा साब आपके लिए चंद लाइन"
आने से जो आपके झूम रही है घर में खुशिया,
इस मौके पर पापा ने तुम्हारे बाटी कई किलो मिठाईया,
मम्मी तुम्हारी करती हर दम तुम्हे प्यार और दुलरिया,
रेनू अक्षु और जादू खुश है क्योंकि आये है हमारे छोटे भैया,
दादा दादी ने हर मंदिर में मांगी थी कई दुआया,
प्रेम और स्नेह से जीवन गुजरे आपका,
कोई गम की छाया छू ना पाये ऐसा तेज़ हो आपका,
मेरे प्यारे और दुलारे खुश रहो आबाद रहो,
रहो मम्मी पापा की छाया में,
बस यही दुआएं तुमको में देता हूँ उपहार में,
तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की कोनसी ख़ुशी की बात कर रहा हु में,
जी हां हमारे यहाँ नए मेहमान हमारे भांजे साहब आये है,
सब मिल चुके है में भी जा रहा हु मिलने,......!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
पंखराज
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें