समझता हूँ....!!

तुम्हारे पास हु लेकिन जो दुरी है, समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ....!!

तुम्हे में भूल जाऊ ये मुमकिन नहीं है,
लेकिन
तुम्ही को भूलना सबसे जरुरी है, समझता हूँ....!!

पंखराज....!!

टिप्पणियाँ