कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल ♥ की कहानी कह देंगे...!
समझे न तुम जो आँखों से,
वो बात जुबानी कह देंगे....!
फूलो से हाथो पर जब,
एक शोक तबसुम बिखरेगा.....!
धीरे से तुम्हारे कानो में,
एक बात पुरानी कह देंगे...!
इजहार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो,
इकरार-ए-वफ़ा तुम क्या जानो...!
हम जिक्र करेंगे ओरो का,
और अपनी कहानी कह देंगे...!
पंखराज...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें